HAS कैडर के अधिकारियों के तबादले

Himachal News Others Politics Shimla

DNN शिमला

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सोमवार को एचएस कैडर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने 11 उपमंडल अधिकारियों सहित एचएएस कैडर के 18 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में अधिसूचना जारी हुई है जिसके अनुसार हेमिस नेगी को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। कुलवीर सिंह राणा को उपमंडल अधिकारी भरमौर, सुरेंद्र सिंह राठौर को संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति, हर्ष अमरेंद्र सिंह को उपमंडल अधिकारी काजा, नरेश कुमार को महाप्रबंधक कौशल विकास निगम, संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी भौरंज, स्वाति डोगरा को उपमंडल अधिकारी बालीचौकी, रजनीश शर्मा को उपमंडल अधिकारी केलांग, निशांत तोमर को उपमंडल अधिकारी रामपुर, करतार चंद को उपमंडल अधिकारी शाहपुर नियुक्त किया है। राज कुमार को उपमंडल अधिकारी संगड़ाह, रमन कुमार शर्मा को उपमंडल अधिकारी मनाली, असीम सूद को उपमंडल अधिकारी कोटली और डॉ. संजीव कुमार को उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी के पद पर नियुक्ति दी गई है। डॉ. विकास सूद को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन, सुरेंद्र माल्टू को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव लगाया गया है। माल्टू उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे। डॉ. मुराली लाल को आरटीओ उड़नदस्ता कांगड़ा, सिद्धार्थ आचार्य को उपमंडल अधिकारी कंडाघाट लगाया गया है।

News Archives

Latest News