DNN सोलन
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि आज सोलन जिला के अर्की, नालागढ़, सोलन, कसौली और दून विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत ईवीएम मशीनें और वीवीपैट मशीनें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सौंप दी गई हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 704 कंट्रोल यूनिट, 704 बैलट यूनिट के अलावा 716 वीवीपैट मशीनें भेजी गई ।
अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए 166 -166 कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट जबकि 169 वीवीपैट मशीनें , नालागढ़ के लिए 139- 139 कंट्रोल यूनिट और बेलट यूनिट जबकि 141 वीवीपैट मशीनें और सोलन के लिए 157-157 कंट्रोल यूनिट व बेलट यूनिट जबकि 159 वीवीपैट मशीनें भेजी गई हैं।
इसी तरह कसौली के लिए 124-124 कंट्रोल और बेलट यूनिट दिए गए। इसके अलावा 127 वीवीपैट मशीनें भी भेजी गई ।
दून विधानसभा क्षेत्र के लिए 118 -118 कंट्रोल यूनिट व बैलट यूनिट जबकि 120 वीवीपैट मशीनें सहायक निर्वाचन अधिकारी को दी गई हैं। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच तमाम ईवीएम मशीनों और वीवीपैट मशीनों का स्ट्रांग रूम में सील बंद करके भंडारण किया जाएगा। आगामी 19 मई को इनका मतदान में इस्तेमाल किया जाएगा।