DHARAMSHALA के इस योजना पर खर्च होंगे 200 करोड़

Kangra Politics
DNN धर्मशाला
कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को पूरे साल सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश मे ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सिंचाई हेतू जल उठाने के लिए ‘‘सौर सिंचाई योजना’’ आरम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत सौर पम्पों से सिंचाई हेतू लघु एवं सीमान्त वर्ग के किसानो को व्यक्तिगत रूप में पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू 90 प्रतिशत की सहायता का प्रावधान किया गया है। मध्यम व बड़े वर्ग के किसानों को व्यक्तिगत स्तर पर पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू 80 प्रतिशत की सहायता का प्रावधान है। इसके तहत आगामी 5 वर्षों में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्तर पवर कम से कम पांच किसानों के समूह पंपिंग मशीनरी लगाने हेतू सभी वर्ग के किसानों के लिए शत-प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन करने का प्रावधान है। योजना के अन्तर्गत एक से दस हार्स पावर तक के सौर पम्प उपलब्ध करवाए जाएंगे। डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्र्रति गंभीर है और उनके हितों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बंदरों एवं जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिए किसानों को सौर ऊर्जा एवं विद्युत संचरित बाड़ लगाने के लिए उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को व्यक्तिगत तौर पर सोलर बाड़ लगाने पर 80 प्रतिशत तथा सामूहिक रूप में सोलर बाड़ लगवाने पर 85 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने सुनी जनससमयाएं
  इस अवसर पर कृषि मंत्री ने 100 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के निपटारे के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

News Archives

Latest News