DNN धर्मपुर (सोलन)
27 अप्रैल। विद्युत् उपमंडल धर्मपुर के तहत 28 व 29 अप्रैल को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत् मंडल परवाणू के अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि परवाणू मंडल के उपमंडल धर्मपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत हेतु 28 व 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को सुक्की जोहड़ी व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसके आलावा 29 अप्रैल को सुज्जी, काटला, नंदे का थड़ा, सनवारा, टोल प्लाजा व इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।















