DNN मनाली (रेणुका गोस्वमी)
डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में कक्षा दसवीं के वार्षिक परिणाम ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये और छात्रों ने बेहतर प्रर्दशन कर विद्यालय का नाम रोषन किया। श्रेया ठाकुर ने 96‐29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, युक्ता पठानिया ने 95‐86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आस्था चोपड़ा ने 94‐86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त अनुष्का ठाकुर ने 94‐43 प्रतिशत , मुस्कान शर्मा ने 92‐14 प्रतिशत, आयुश राणा ने 91‐29 प्रतिशत और दिपांश ने 91‐29 प्रतिषत अंक प्राप्त किये । 7 छात्रों ने 80
प्रतिशत से अधिक तथा अन्य छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। श्रेया ठाकुर बोर्ड की मैरिट लिस्ट में 8 अंकों से चुक गई। 6 छात्रों ने कम्पयुटर सांइस में 100 प्रतिशत अंक तथा 1 छात्र ने संस्कृत में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने दसवीं के बेहतर परिणाम रहने पर छात्रों , अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी तथा सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी ।