CPI(M) सिरमौर कमेटी की बैठक आयोजित, NPS कर्मियों का किया समर्थन

Himachal News Others

DNN नाहन(अब्दुल)

03 मार्च। सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी की बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में संपन्न हुई। बैठक में सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य डॉ कुलदीप सिंह तंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान जिला में किसानों से संबंधित मांगो सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सीपीआईएम ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लामबंद हुए एनपीएस कर्मचारियों की मांग का भी समर्थन किया।मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि जिला सिरमौर लहसुन, अदरक व सब्जियों के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। लिहाजा इनका न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ पर आधारित उद्योग स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई सामाजिक मुद्दों को लेकर पूंजीवादी संकट गहरा रहा है, जिसका धीरे-धीरे प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही नहीं दलित समुदाय के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है। डॉ कुलदीप सिंह तंवर ने एनपीएस कर्मचारियों का समर्थन करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने की भी मांग की। डॉ कुलदीप सिंह तंवर, राज्य सचिव मंडल सदस्य सीपीआईएम

News Archives

Latest News