DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस के समय शुरू किए गए विकास कार्यो पर कोई ठोस प्रगति देखने को नहीं मिल रही है और इनके अभी तक के कार्यकाल में सोलन निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के समय लगी शिलान्यास व् उद्घाटन पाटिकाओं को सरेआम ध्वस्त किया जा रहा है। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बतया की सोलन निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकाल में लगी शिलान्यास व् उद्घाटन पाटिकाओंको तोड़ा जा रहा है। अभी हाल में ही ममलीग के बशील में 13 लाख की लागत से पानी की स्कीम का शिलान्यास सोलन के विधायक व् पूर्व मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने कांग्रेस के समय किया था जिसे पूरी तरह से तोड़ दिया गया, निशान के नाम पर चंद ईंटो के टुकड़े शिलान्यास के स्थान पर मौजूद है जिसे सबूत के तौर पर मीडिया को जारी किया जा रहा है। उस से कुछ दूरी पर सेरी घाट में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह , पूर्व सिंचाई मंत्री श्रीमती विध्या स्टॉक्स , पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल ने करोड़ो रूपए की सिंचाई स्कीम का शिलान्यास किया था उसे भी कुछ समय पहले तोडा गया। वहीं सोलन शहर की बात करे तो सपरून में लाखों रूपए से निर्मित होने वाले वेंडर मार्किट का शिलान्यास डॉ कर्नल धनी राम शांडिल ने किया था अब मौके पर देखा जाए तो पटिका गायब है और उस स्थान पर 2 पाटिकाओं में डॉ राजीव बिंदल का नाम है वो भी 22-1-2009 में बनी पटिका है वहीं सोलन के गंज बाजार में पार्क का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह और डॉ धनीराम शांडिल ने किया था मौके से पटिका गायब है , जवाहर पार्क की और जाने वाले रास्ते पर भी सोलन के विधायक की पटिका तोड़ दी गई है।
इस तरह की मानसिकता साफ दर्शाती है की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस के विकास कार्यों का नामो निशान मिटाना चाहती है जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। हैरानी की बात है की बशील में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बिंदल ने 3 जनवरी 2012 को बशील जखड़ीयू सड़क का लोकार्पण किया था वह पटिका अभी भी सही सलामत है और पटिका स्थानीय विधायक की जमीन पर लगी है जिससे लगता है की कोई शरारती तत्व किसी न किसी के प्रभाव में इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे है और सोलन में पाटिकाओं का सरेआम गायब होना सरकार और प्रशासन पर बहुत से सवाल खड़े करता है जिसका कांग्रेस पार्टी जवाब मांगती है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी का सम्मान किया है और कांग्रेस की यह विचारधारा है कभी भी बदले की भावना से कार्य नहीं करना चाहिए विकास एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए । मुकेश शर्मा ने प्रशासन व् पुलिस से जल्द से जल्द इस कृत्य पर कार्यवाही करने की मांग की है।