DNN बद्दी
भाजपा दून मंडल की विशेष बैठक पार्टी कार्यालय बददी में प्रधान बलबीर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन हुई बैठक में विधायक परमजीत सिंह पम्मी विशेष रूप से उपस्थित हुए। पम्मी ने कार्यकर्ताओ को बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रथम मई को दून हलके के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है, इस दौरान वह करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व् उद्घाटन करेंगे । सुबह 10 बजे निमंत्रण पैलेस में जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। प्रमुख तौर पर बददी बरोटीवाला मार्ग पर बाल्द नदी के अतिरिक्त पुल की आधारशिला रखेंगे। एक पेयजल योजना का शिलान्यास, बग्गुवाला नदी पुल शिलान्यास, चनालमाजरा के लिए पुल का शिलान्यास आदि कई कार्य होंगे।
बैठक में विशाल जनसभा की रुपरेखा भी तैयार की गयी तथा कार्यकर्ताओं को जि मेवारिया सौंपी गयी बैठक में विधायक ने बरोटीवाला पट्टा अर्की शालाघाट नेशनल हाई वे की डीपीआर तैयार करने पर मु यंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। बैठक में चार नव मनोनीत पार्षदों तरसेम चौधरी, हरनेक ठाकुर, लोकेश दत्ता व महिंदर सिंह लबाणा की नियुक्ति करने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओ ने संगठन को मजबूत बनाने के सुझाव भी दिए। परमजीत पम्मी ने बताया की दून हल्के की पहाडी पंचायतो में 47 लाख रुपए की राशि विभिन्न कार्यो के लिए दिए गए। बैठक में मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत शर्मा, डीआर चंदेल, बलविन्द्र ठाकुर, कमल ज्ञानी, राम गोपाल शर्मा, अमर चन्द संधू, कान्ति प्रकाश, हरनेक ठाकुर, चौधरी भगवान दास, मानसिंह मेहता,कृष्ण कौशल,तरसेम जुड्डी,चननराम,कश्मीरी लाल धीमान, सदाराम,संदीप चौधरी,सरवन चंदेल,जगदीश जग्गी, तरसेम चेयरमैन, गुरमीत कुंडलस,खुशीराम मलपुर, जीतराम चौधरी, हरी चन्द बटेड, प्रेम चन्द ठाकुर, सुभाष शर्मा, हुकम चंद कश्यप, माधोराम मेहता, गुरविंद्र मेहता, प्रिंस मेहता, संजीव गिरी, दलीप, हैप्पी शर्मा, मोहन लाल गोयला,निर्मल चंद,अशोक कुमार,संजीव ठाकुर,शिव कुमार,नरेंद्र चंदेल,जगतार सिंह हीरा,जगतार सिंह चंदेल, प्रेम दर्दी, बीरसिंह ठाकुर,मेहर चन्द, आर चन्द ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, गुरदेव सिंह, बिंदर गिरी,रामेश्वर वर्मा, गुरनाम सिंह, संत राम वर्मा, कुलभूषण शर्मा, ललित ठाकुर, लज्जाराम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।