DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है ।अभी तक मैदानी क्षेत्र में इस प्रकार के हादसे सामने आते रहे हैं लेकिन सोलन जिला के धर्मपुर में एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे मौजूद कुछ मजदूरों को कुचल डाला। जिनमें से 5 की मौत की सूचना है । वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों को पुलिस, एंबुलेंस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा कैसे हुआ इसको लेकर जांच की जा रही है । बताया जा रहा है कि एक इनोवा गाड़ी इन मजदूरों पर चढ़ी है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि इनोवा टैक्सी नंबर की गाड़ी सोलन से परमाणु की ओर जा रही थी की पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्खी जोड़ी नामक स्थान पर यह गाड़ी 9 मजदूरों पर चढ़ गई। वाहन की गति काफी तेज होने के कारण इस वाहन की चपेट में 9 मजदूर आए। जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। सोलन कालका हाईवे पर इस प्रकार का यह पहला हादसा सामने आया है। हाईवे बनने के बाद यहां पर वाहनों की गति काफी ज्यादा तेज रहती है और मंगलवार को इस घटना के पीछे भी वाहन की गति ही कारण मानी जा रही है। पूरे हादसे की जांच पुलिस कर रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौके पर पहुंच गए थे।
वही एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा के अनुसार यह हादसा इनोवा चालक राजेश कुमार की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि इस घटना में मृतकों की पहचान गुड्डू यादव, राजा वर्मा, निप्पू निषाद, मोती लाल यादव व सुन्नी के रूप में हुई है। जबकि घटना में अन्य 4 लोग घायल हुए हैं। जिनमें आदित्य, बाबू दीन, महेश व अर्जुन राय शामिल है। जिन सभी का इलाज चल रहा है।