#breaking कूड़े के ढेर में मिले बैलेट पेपर व अन्य सामग्री मामले में पुलिस में FIR दर्ज

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)

14 फरवरी। मतगणना सेंटर के समीप कूड़े के ढेर में मिले 25 बैलेट पेपर, 02 सील बन्द लिफाफे व अन्य कागजों को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना धर्मपुर में राज कुमार शर्मा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया है।
जानाकारी के अनुसार इन चुनावों में प्रत्याशी रहे राजकुमार शर्मा ने इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि शनिवार को मतगणना स्थल के समीप कूड़े के ढेर में जोकि दस्तावेज मिले है। वह शिकायतकर्ता के नाम के है। ऐसे में यह बड़ी लापहवाही है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। शिकायत में कहा गया है कि कूड़े के ढेर में मोहर लगे बैलेट पेपेर सहित अन्य दस्तावेज मिलना मतगणना में की गई अनियमितता की पुख्ता जानकारी दे रहा है। शिकायत में उन्होंने कहा वहां पर कुछ दस्तावेज भी जलाए गए है।

यह था पूरा मामला
बता दें कि यह मामला शनिवार सुबह लगभग सवा दस बजे  सामने आया है। जब एक स्थानीय व्यक्ति रामरत्न किसी के इंतजार में स्कूल के समीप खड़ा हुआ था। इस दौरान उसका ध्यान कुड़े के ढेर पर गया और देखा कि कुछ बैलेट पेपर जैसे कागज पड़े है। इसके पश्चात उसने इस ढेर में से एक कागज उठाकर देखा तो पाया गया कि वास्तव में ही यह बैलेट पेपर है। इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस व प्रशासन को मिली और दोनों ही मौके पर पहुंच गए।

प्रशासन की बड़ी लापरवाही

कूड़े के ढेर में मिले सभी बैलेट पेपर राज कुमार के पक्ष के
शनिवार को दिनभर सुर्खियों में रहे। बैलेट पेपर में राज कुमार के पक्ष में मत पड़े है। हालांकि, राज कुमार शर्मा चुनाव हार गए है, लेकिन उनके पक्ष में एक साथ 25 बैलेट पेपरों का एक बंडल के साथ अन्य सामग्री का मिलना प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी दर्शाता है। गौरतलब हो कि जिला परिषद दाड़वा वार्ड 10 में 15 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे दाड़वा वार्ड से रमेश ठाकुर विजयी हुए थे।

डीएसपी परवाणू ने की मामले की पुष्टि
इस मामले की पुष्टि डीएसपी योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *