BJP नहीं दे पा रही सोलन नप को EO

Politics Solan

DNNसोलन
कांग्रेस के पूर्व पार्षद अमन सेठी, ब्लाक महासचिव रोहित शर्मा ने कहा कि सोलन नगर परिषद में ठेकेदारों द्वारा ई.ओ. को कमरे में बंद करने की घटना के लिए भाजपा सरकार दोषी है। सोलन नगर परिषद को सरकार द्वारा स्थायी ईओ न दिए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई कि नप के ठेकेदारों को अपनी पैमेंट लेने के लिए ईओ को कमरे में बंद करना पड़ा। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान इन नेताओं ने कहा कि इस घटना क्रम मेें कुछ ऐसे ठेकेदार भी शामिल रहे, जोकि भाजपा के पदाधिकारी है। उन्हें चाहिए कि वे ईओ को कमरे में बंद करने के बजाए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का घेराव करें और उनके से मांग करें कि वे सोलन नगर परिषद को स्थायी ईओ दे ताकि सोलन में रुक चुके विकास कार्यों में तेजी आ सके।

उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को पिछले कई महीनों से पेमेंट नहीं मिली है और कांग्रेस उनकी दिक्कत समझ रही है। ठेकेदारों को पैसे न मिलने के कारण उन्हें भी अपनी दिक्कत आ रही है। अमन सेठी ने आरोप लगाया कि मेले के दौरान राजगढ़ रोड़ को शामती तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। मेले में राजगढ़, नौणी की ओर से आने वाले लोग इस दौरान कैसे आएंगे जाएंगे। जो लोग वाहन लेकर आएंगे उनके वाहन कहां पार्क होंगे। इसकी व्यवस्था पहले प्रशासन करें इसके बाद ही इसे नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए।

News Archives

Latest News