DNN नालागढ़ (चड्ढा)
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल गांव स्थित एक सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। इस घटना में एक कामगार की मौत हो गई जबकि अन्य 4 घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नंगल गांव में स्थित सरिया फैक्ट्री में सुबह अचानक ब्लास्ट हो गया ब्लास्ट होने के कारण भट्टी पर काम कर रहे 5 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चारों मजदूरों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। घटना का पता चलते ही नालागढ़ प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और कारणों का पता चलाने के लिए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। वही पीजीआई चंडीगढ़ रेफर मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है ।
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने कहा कि जो मजदूर घायल हुए हैं उनको प्रशासन द्वारा फौरी राहत प्रदान की जा रही है और मृतक के परिवार वालों को भी मुआवजा दिया जाएगा और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके के लिए बुला लिया गया है और निरीक्षण के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।