BBN News अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए समिति गठित

Baddi + Doon Others Solan

DNN बद्दी
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक समिति का गठन किया है।
यह समिति अग्निशमन विभाग द्वारा उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लागू नियमों एवं नियमन की जांच कर इन्हें और व्यवहारिक बनाने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार को संस्तुतियां प्रस्तुत करेगी।
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर इस समिति की अध्यक्ष होंगी। एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण बद्दी के उप निदेशक उद्योग योगेश गुप्ता को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। बद्दी के अग्निशमन अधिकारी हेमराज, नालागढ़ के अग्निशमन अधिकारी जयपाल, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी के सहायक पर्यावरण अभियंता पवन कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल तथा हिमाचल ड्रग मैनूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता समिति के सदस्य होंगे। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के उद्योग संघों द्वारा नामित तीन सुरक्षा विशेषज्ञ भी समिति के सदस्य होंगे।

News Archives

Latest News