BANK खाते से गायब हो गई लोन की 10 लाख रुपए की किश्त, RTI में खुलासे के बाद FIR

Crime Solan

DNN कंडाघाट (लवली)

बैंक खाते से एक व्यक्ति के लोन की किश्त के 10 लाख रुपए गायब हो गए। व्यक्ति मामले की जानकारी हासिल करने के लिए बार बार बैंक के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसे जब आश्वासनों अलावा कुछ नहीं मिला, तो उसने आरटीआई के माध्यम से जानकारी हासिल की, तो खुलासा हुआ कि यह रकम कई लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने बैंक प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह जानकारी सोलन पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि कंडाघाट पुलिस ने राजीव कंवर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राजीव कंवर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि इसके पिता स्व. मोहन सिंह कंवर वर्ष 2015 में भवन निर्माण के लिए गृह ऋण यूको बैंक शाखा कार्यालय सायरी में आवेदन किया था जिसके बाद सितंबर 2015 को उनका ऋण स्वीकृत हो गया था। 21 जून 2017 को उपरोक्त ऋण की दूसरी 10 लाख रुपए की किश्त उनके बचत खाता यूको बैंक शाखा सायरी में जमा हुए थे, लेकिन यह पैसा इसकी पिता को अभी नहीं मिले, क्योंकि 10 लाख की राशी उसी दिन दिनांक 21 जून 2017 को उनके खाते से कट गई थी। जब इसके पिता को उनके खाते से 10 रुपए की राशी कटने बारे पता चला तो उन्होंने यूको बैंक शाखा प्रबंधक सायरी अनिल काल से संपर्क किया। तो अनिल काल ने उन्हें बताया था कि यह गलती से हुआ है, और यह पैसा जल्दी ही आपके खाते में वापिस डाल दिया जाएगा, लेकिन बार बार इसके पिता के आग्रह के बाद भी बैंक खाते में वापिस नहीं आया। इसके बाद इसके पिता ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत एक प्रार्थना पत्र सूचना अधिकारी यूको बैंक शिमला को लिखा था और बैंक से पैसे कटने के विषय में जानकारी मांगी गई कि आखिर पैसा कहां गया। जिसका उत्तर मिलने पर पता चला कि 10 लाख रुपए की राशी उनके खाते से 2 लाख रुपए हीरा लाल, 2 लाख रुपए समीक्षा धवन, 3 लाख रुपए दीक्षा धवन व 3 लाख रुपए साक्षी धवन के खाते में डाल दिए गए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News