BADDI में चोरी गहने ले फरार हुए चोर

Baddi + Doon Crime

DNN बददी
औद्योगिक क्षेत्र में बददी में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और वहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामना चुरा कर ले गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक दिनेश ने पुलिस का सूचना दी कि उसके घर में चोरी हो गई है। शाम को स्कूल से जब उसकी पत्नि घर लौटी तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर चैक करने पर नकदी, गहने गायब थे। एसपी बददी रानी बिंदू सचदेवा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है।

News Archives

Latest News