Baddi News बद्दी पुलिस ने जुआ खेलने वाले 6 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Baddi + Doon Crime Solan

DNN बद्दी

पुलिस ने बीबीएन में पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत झाड़माजरी के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले अतुल निवासी गांव नवाबपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1,500 रुपए बरामद किए गए। जिस पर मुकदमा दर्ज करके जुआ अधिनियम के तहत आगामी कार्यवाही की जा रही है । एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस थाना बद्दी के तहत सुराज माजरा गुजरां, वार्ड नंबर 4 नजदीक दीपक स्पीनर कम्पनी के पास एक झुग्गी में जुआ खेलने वाले 6 लोगों सचिन आर्य, चौवा, सूरज पाल, महेश, राजु व बुद्ध सेन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8,530 रुपए बरामद किए गए । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

बद्दी पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्ता
बददी पुलिस ने चोरी के मामले में भगौड़ा घोषित एक उद्घोषित अपराधी नसीम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि आरोपी को पीओ सेल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय, नालागढ़ द्वारा धारा 457, 380 भादसं थाना नालागढ़ में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस निरंतर प्रयासों कर रही थी।

News Archives

Latest News