Baddi News बददी में रसोई गैस लीक हुआ धमाका दीवार गिरी बच्ची की मौत

Baddi + Doon Crime Others Solan

DNN Solan ( Baddi)

रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीक हाेने के कारण मकान में धमाका होने से दिवारें गिर गई। घटना में एक 7 वर्षीय बच्ची की दरदकान मौत हो गई जबकि आग में झुलसने के कारण 2 अन्य लोग भी घायल हुए है। यह हादसा बरोटीवाला में सोमवार सुबह करीब साढे 5 बजे सामने आया।

पुलिस के अनुसार पवन अपनी पत्नी, दो बेटियों और भाई कमलेश के साथ किराए के मकान में रहते थे। सुबह पवन की पत्नी अपने पति और देवर के लिए रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान वह रसोई से बाहर निकली तभी किचन में अचानक विस्फोट हो गया। पवन ने तुरंत अपनी 4 वर्षीय बेटी पलक को बचा लिया, लेकिन 7 वर्षीय बेटी चाहत विस्फोट की चपेट में आ गई। ब्लास्ट से दीवार का मलबा चाहत पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पवन और उनके भाई कमलेश इस धमाके में गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल भेजा गया है। मौके का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा करवाया गया है । मौके का एसपी बद्दी विनोद धीमान और एएसपी बद्दी अशोक कुमार वर्मा ने निरीक्षण करने के बाद घायलों का इएसआईसी काठा में कुशलक्षेम जाना व उनके परिवार को इस विकट समय में हिम्मत बंधाई ।
फॉरेंसिक टीम की जांच:
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सही ढंग से नहीं लगा था और वह लोकल होने के कारण ब्लास्ट हुआ। धमाके से घर की दो दीवारें पूरी तरह टूट गईं, जबकि एक दीवार दूसरी तरफ गिर गई।
बददी के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बरोटीवाला थाना के तहत भटौलीकलां यूनिकेम चौक के पास यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि घटना में पवन और उसका चचेरा भाई धर्मेन्द्र आग में झुलसने के कारण घायल हुए हैं । जिन्हें ईलाज के लिए इएसआईसी काठा अस्पताल ले जाया गया ।मौके का निरीक्षण एफएसएल टीम द्वारा करवाया गया है । वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बच्ची केशव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया गया है।

News Archives

Latest News