DNN बददी (Baddi )
पुलिस जिला बददी ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए दो जे.सी.बी. व दो टिप्पर पकड़े है। इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि थाना नालागढ़ पुलिस ने गश्त एवं माइनिंग चेकिंग के दौरान महादेव खड्ड में दो जेसीबी एवं दो टिप्पर को रात के समय अवैध रूप से खनिज संपदा (ग्रेवल) का खनन और चोरी करते हुए पकड़ा । मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति वैध दस्तावेज या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका ।
इस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी चालकों मनीष कुमार और सुनील कुमार, तथा टिप्पर चालकों नेक मोहम्मद और मनजीत सिंह के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 21 माइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । आगामी कार्रवाई चल रही है।