ATM तोड़ केश चोरी करने का प्रयास, 2 हिरासत में

Crime Himachal News Sirmaur

 

DNN नाहन (राकेश नंदन)

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा में एटीएम तोड़ केश चोरी करने के प्रयास में लोकल लोगो के सहयोग से पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया । मामला आज सुबह करीब 4 बजे का है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार माजरा में स्टेट बैंक के एटीएम में 2 लोग सेंधमारी करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच लोगो की नज़र उन पर पड़ गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दो आरोपियों को रंगे हाथो पकड़ लिया गया। मामला आज सुबह चार बजे का है। बताया जा रहा है कि जब दो युवक एटीएम मे चोरी कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद दोनो युवको पकड़ कर माजरा थाने लाया गया ओर पूछताछ चल रही है। उधर पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है।

 

 

News Archives

Latest News