Dnewsnetwork
सोलन जिला के नालागढ़ (Nalagarh) में पुलिस ने देह व्यापार के अवैध धंधे का भांडाफोड़ किया है। घटना में पुलिस ने 4 महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया है।इस मामले में पुलिस (Police) ने एफआईआर दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसपी विनोद धीमान (Vinod Dhiman) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला बद्दी के अंतर्गत पुलिस थाना नालागढ़ की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चौकीवाला के एक होटल में देह व्यापार के अवैध धंधा पर कार्रवाई की गई। पुलिस कार्रवाई के दौरान होटल से चार महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जांच के दौरान पता चला कि इनसे गफ़ूर मोहम्मद निवासी नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व खलील मोहम्मद निवासी नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा अवैध देह व्यापार करवाया जा रहा था। इसपर आरोपी खलील मोहम्मद व गफुर मोहम्मद के विरुद्ध पुलिस थाना नालागढ़ में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।














