सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हैरोइन के साथ 1 गिरफ्तार

Crime Himachal News Others Sirmaur

Dnewsnetwork

सिरमौर पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हैरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने न केवल नशा, बल्कि ड्रग मनी और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस थाना सदर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी एनएस नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहन लाल  लंबे समय से चिट्टा का काराेबार कर रहा है। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस भी हैरान रह गई, जब लोहे की अलमारी में रखे एक सुनहरे रंग के मिट्टी के जले हुए अनार के भीतर से 10.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से नशे के कारोबार से कमाए गए 17,550 रुपए नकद और लगभग 92.09 ग्राम वजन के आभूषण भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सोहन लाल पहले भी नशा तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसपी नेगी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इस नैटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

News Archives

Latest News