DNN सोलन
सोलन में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या के मामले में लोगों ने बुधवार को सोलन में प्रदर्शन किया। पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर लोगों ने चक्का जाम से किया। जिसके कारण शहर में जाम लगा रहा। लोग इस मामले में पुलिस पर जांच डीली करने का आरोप लगा रहे है। बच्चे के अभिभावकों का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना व आरोपी का मोबाइल नंबर सही समय पर दे दिया गया था, उसकी टावार लोकेशन भी पता चल गई थी, लेकिन बावजूद इसके पुलिस आरोपी को सही समय पर नहीं पकड़ पाई और बच्चे की हत्या कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक लोगों का प्रदर्शन जारी था।