आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार 27 दिसम्बर को

Others Solan

Dnewsnetwork
बाल विकास परियोजना अर्की के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 27 दिसम्बर, 2025 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की ने दी।
उन्होंने कहा कि उपमण्डल अर्की के अंतर्गत पर्यवेक्षक वृत्त कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के आंगनबाड़ी केन्द्र शाकली तथा आंगनबाड़ी केन्द्र हरिपुर, पर्यवेक्षक वृत्त सूरजपुर की ग्राम पंचायत सरयांज के आंगनबाड़ी केन्द्र चॅनेड, पर्यवेक्षक वृत्त अर्की 2 की ग्राम पंचायत बातल के आंगनबाड़ी केन्द्र बातल 2 और पर्यवेक्षक वृत्त भराड़ीघाट की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के आंगनबाड़ी केन्द्र मनलोग बड़ोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उपमण्डल अर्की के अंतर्गत पर्यवेक्षक वृत्त कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के आंगनबाड़ी केन्द्र आयथी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र लोहरा, पर्यवेक्षक वृत्त चण्डी की ग्राम पंचायत संघोई के आंगनबाड़ी केन्द्र संघोई, पर्यवेक्षक वृत्त नवगांव की ग्राम पंचायत बैरल के आंगनबाड़ी केन्द्र मटरेच, पर्यवेक्षक वृत्त नवगांव की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के आंगनबाड़ी केन्द्र बड़ाल, पर्यवेक्षक वृत्त नवगांव की ग्राम पंचायत कुईरू के आंगनबाड़ी केन्द्र कुईरू, पर्यवेक्षक वृत्त अर्की 1 की नगर पंचायत अर्की के आंनगबाड़ी केन्द्र अर्की 2, ग्राम पंचायत पलोग के आंगनबाड़ी केन्द्र मांझू, ग्राम पंचायत चम्यावल के आंगनबाड़ी केन्द्र दसल, ग्राम पंचायत खनलग के आंनगबाड़ी वृत्त मैंथी तथा ग्राम पंचायत दधोगी के आंगनबाड़ी केन्द्र दधोगी, पर्यवेक्षक वृत्त सूरजपुर की ग्राम पंचायत कुंहर के आंगनबाड़ी केन्द्र घड़याच, ग्राम पंचायत सरयांज के आंगनबाड़ी केन्द्र मनोल, ग्राम पंचायत कुंहर के आंगनबाड़ी केन्द्र परिहारु, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के आंगनबाड़ी केन्द्र मंधोटी, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के आंगनबाड़ी केन्द्र काकड़ा तथा ग्राम पंचायत सरयांज के आंगनबाड़ी केन्द्र धारठ, पर्यवेक्षक वृत्त अर्की 2 की ग्राम पंचायत बातल के आंगनबाड़ी केन्द्र बातल 2, ग्राम पंचायत घगानुघाट के आंगनबाड़ी केन्द्र शेरपुर तथा ग्राम पंचायत बखालग के आंगनबाड़ी केन्द्र खाली, पर्यवेक्षक वृत्त दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत दावंटी के आंगनबाड़ी केन्द्र दावंटी तथा ग्राम पंचायत रौड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र रौड़ी, पर्यवेक्षक वृत्त प्लानिया की ग्राम पंचायत चइयाँधार के आंगनबाड़ी केन्द्र पलकड़ी तथा ग्राम पंचायत समोग के आंगनबाड़ी केन्द्र खजला, पर्यवेक्षक वृत्त भराड़ीघाट की ग्राम पंचायत क्यारड़ के आंगनबाड़ी केन्द्र डीनन, पर्यवेक्षक वृत्त भूमती की ग्राम पंचायत भूमती के आंगनबाड़ी केन्द्र भूमती 2 तथा ग्राम पंचायत बसन्तपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र बसंतपुर, पर्यवेक्षक वृत्त डुमैहर की ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र कंडला और पर्यवेक्षक वृत्त बलेरा की ग्राम पंचायत मटेरनी के आंगनबाड़ी केन्द्र कुराहु में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 25 दिसम्बर, 2025 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कुनिहार स्थित अर्की के कार्यालय में अपना आवेदन पूर्ण वांछित सत्यापित दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि उक्त 05 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 29 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 27 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे उपमण्डलाधिकारी अर्की के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले 07 वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी कुनिहार स्थित अर्की में व्यक्तिगत रूप से या कार्यालय नम्बर 01796-220133 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News