चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Crime Others Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 28 नवंबर : ग्राम पंचायत सुलतानपुर की एक साइट से सरकारी ठेकेदार के सामान की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि

भोजनगर निवासी संजय कुमार ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह सरकारी ठेकेदार है। इन्होंने ग्राम पंचायत सुल्तानपुर का काम लिया है जिसके लिए इन्होंने अपनी साईट पर कन्सट्रक्शन का सामान शटरिंग की लोहा प्लेटें आदि रखी है । 19 नवंबर को यह अपने नीजि कार्य से साइट पर अपना सामान एकत्रित करके चले गए थे । इसके बाद यह 25 नवंबर को साइट पर आए तो वहां पर रखी 45 लोहें की प्लेटें गायब पाई गई । जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। चोरी हुई लोहा की प्लेटों की कीमत लगभग 1,20,000 रुपए हैं । पुलिस थाना सदर धर्मपुर में मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए चोरी हुए सामान की तलाश शुरू की। जांच के दौरान राष्ट्रीय उच्चमार्ग व अन्य वाहनों की आवाजाही के संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया गया और इस आधार पर आरोपी की पहचान की गई और मामले में एक आरोपी प्रेम कुमार निवासी शिमला को जाबली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके 05 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। मामले में पीकअप भी जब्त की गई है।

News Archives

Latest News