छात्रों को व्यावसायिक एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा आवश्यक-डॉ. सैजल

Politics Solan

DNN सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि छात्रों को विद्यालय स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी प्राप्त हो। डॉ. सैजल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गईघाट में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले परीक्षा भवन की आधारशिला रखने के उपरांत विद्यालय के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि उन्हें अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों तथा पारिवारिक परंपराओं को शिक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को भारत की महान विभूतियों के जीवन की जानकारी दें ताकि छात्र इनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर हो सकें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न स्तरों पर छात्रों को व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने की ओर अग्रसर हैं। प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में जहां स्मार्ट कक्षाएं आरंभ की जा रही हैं वहीं छात्रों को चिकित्सा, इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है। इस योजना पर इस वर्ष 5 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्रों को प्रोत्साहित करने और इन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त पूर्व छात्रों को स मानित करने के लिए राज्य सरकार ने अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती नामक महत्वाकांक्षी योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी सकारात्मक ऊर्जा का लाभ देश व प्रदेश को तभी प्राप्त हो सकता है जब वे नशे से दूर रहें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे को न कहना सीखें और अपने जीवन तथा परिवार को सुरक्षित रखें।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि गत 10 माह के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के अवरूद्ध विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के सकारात्मक परिणाम शीघ्र सभी के सामने होंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को समय पर पूरा किया जाएगा तथा विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालय के छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

News Archives

Latest News