Dnewsnetwork
सोलन,14 नवंबर : सोलन पुलिस ने दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सोलन सदर पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर शामती बाईपास पर सड़क पर खड़ी एक कार को चैक किया। इस कार में दो युवक बैठे थे। जिनकी पहचान पवन कुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी लोअर सेरी उम्र 38 वर्ष व राकेश शर्मा उर्फ गजनी निवासी गांव मणांजी शामती उम्र 35 वर्ष के कब्जा से 4.36 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। पुलिस ने सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है जिसमे आरोपी राकेश शर्मा उर्फ़ गजनी के खिलाफ हैरोइन तस्करी के 03 मामले दर्ज है। जिनमें 02 मामले पुलिस थाना सदर सोलन व 01 मामला पंजाब राज्य के थाना लालडू (मोहाली) में दर्ज है जो उक्त तीनों मामलों में इस आरोपी से उक्त 37.42 ग्राम हैरोइन व 6.25 ग्राम चरस बरामद की गई थी। जबकि दूसरे आरोपी पवन कुमार के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में दंगा व वाहन दुर्घटना का एक मामला दर्ज है। मामले में जांच जारी है।














