किशन कपूर ने शाम नगर में रखी सामुदायिक भवन की आधारशिला

Kangra Politics

DNN धर्मशाला

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लोक भवन योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 30 लाख रुपये की लागत से लोगों को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा। किशन कपूर आज धर्मशाला के समीप शामनगर स्थित गोरखा भवन में हिमाचल व पंजाब ऐसोसिएशन धर्मशाला के सामुदायिक भवन की आधारशिला रखने के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा की इस भवन के बनने से गोरखा समुदाय के लोगों को समारोह इत्यादि करने की सुविधा मिलेगी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के प्रथम कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय ही सन् 1978-79 में शहीद मेजर दुर्गामल तथा कैप्टन दल बहादुर थापा के परिजनों को उचित सम्मान दिया गया था उन्होंने कहा कि जब शांता कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे तो 1990 में शहीद मेजर दुर्गामल तथा कैप्टन दल बहादुर थापा की यादगार में दाड़ी में स्मृति वाटिका के निर्माण की बात आगे बढ़ी थी। बाद में भाजपा सरकार आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने 32 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाकर इसे सिरे चढ़ाया था। इस अवसर पर उन्होंने मित्रसेन थापा के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
किशन कपूर ने कारगिल युद्ध के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सशक्त नेतृत्व का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल युद्ध के समय शहीद सैनिकों की पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तेष्टि की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। उन्होंने राज्य सरकारों को भी निर्देश दिये थे कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में नौकरी दी जाए। उन्होेंने कहा कि प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिजन सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें, इसके लिए प्रदेेश सरकार ने अनेेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के आश्रितों को करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अब यह लाभ अर्ध सैनिक बलों में हिमाचली शहीदों के आश्रितों को भी दिया जाएगा।
किशन कपूर ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं।सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए वे उनकी आंकाक्षाओं तथा आशाओं के अनुरूप धर्मशाला को विकास का आदर्श बनाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का योजनाबद्ध तरीके से समग्र एवं स्थायी विकास उनकी प्रतिबद्धता है।

News Archives

Latest News