सोलन पुलिस ने के स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एसपी सोलन ने गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रेश्वर सिंह निवासी सिंह विला, शिल्ली रोड़ सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2019 में समीर गर्ग ने गुरुकुल स्कूल कुनिहार के निर्माण के लिए इसे बतौर ठेकेदार नियुक्त किया था। स्कूल का निर्माण पूर्ण होते ही समीर गर्ग इसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया । समीर गर्ग ने जोर जबरदस्ती व अपने स्टॉफ की सहायता से इसके कन्शट्रक्शन का सामान, मशीनें, शटरिंग आदि को विद्यालय परिसर से नही ले जाने दिया। कुछ दिन पहले यह समीर गर्ग के घर पर सामान व मशीनें वापिस मांगने गया था तो समीर गर्ग ने इसके साथ लडाई झगड़ा करके सामान व मशीनें वापिस करने से इन्कार कर दिया । इसके सामान की कीमत करीब 45 लाख रुपये के करीब है। इस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 406 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अभियोग में आगामी अन्धेषण जारी है।














