वन विभाग की 24 वीं खेल कूद प्रतियोगिता में सोलन वन वृत का कबड्डी में बोल बाला

Chamba Others Solan
Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश वन विभाग की 24 वीं खेल कूद प्रतियोगिता चंबा में संपन्न हुई, इसमें कुल 13 टीमों ने भाग लिया। इसमें पूरे राज्य से 10 वन वृत, हेडक्वार्टर, वन निगम व वन्य प्राणी विभाग की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सोलन वन वृत ने 7 स्वर्ण पदक, 7 रजत व 3 कांस्य पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता का जो मुख्य आकर्षण रहा, वो 15 सालो से लगातार पुरुष कबड्डी विजेता टीम बिलासपुर वन वृत को सोलन वन वृत ने हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।
डीएफओ सोलन एचके गुप्ता जो वन वृत सोलन के नोडल अधिकारी थे, इन की अगवाई में सोलन वन वृत ने शानदार प्रदर्शन किया। सीएफ सोलन डा. नरेन्द्र सिंह बरोट ने पुरी टीम को बधाई दी व आश्वासन दिया कि भविष्य में सोलन वन वृत इस से भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

News Archives

Latest News