Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 18 अक्तूबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने दी।
सी.आर. वर्मा ने कहा कि 18 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक ढांग उपरली, ढांग निचली, कंगनवाल, मंगता प्लासी, बूटा प्लासी, न्यू प्लासी, किला प्लासी, बसोट, बाड़ा बसोट, रामपुर व औद्योगिक इकाइयां जी.एन.वी., सुरेन्द्र फ्लोर मिल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।