Solan चुरा पोस्त व हैरोइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Crime Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 12 अक्तूबर : सोलन पुलिस ने हैरोइन के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 503 ग्राम चुरापोस्त व 4.43 ग्राम हैरोइन बरामद हुआ। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम न्यू मॉडर्न ढाबा के पास नाकाबंदी पर मौजूद थी तो उसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से एक आल्टो कार आई। जिसे चेकिंग लिए रोका गया। जिसमें 03 युवक बैठे थे । चेकिंग के दौरान आल्टो कार में बैठे युवकों ने अपने नाम व पहचान रोहित निवासी अर्की जिला सोलन तरुण निवासी अर्की व कैलाश निवासी अर्की बताई। चैकिंग के दौरान इनके पास से 503 ग्राम चुरापोस्त व 4.43 ग्राम हैरोइन बरामद किया। पुलिस ने आरोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News