DNN सोलन
उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने कहा कि जन मंच का आयोजन शिकायत निवारण की दिशा में महत्वपूर्ण है और 04 नवम्बर, 2018 को सोलन जिले की अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाटकोट में आयोजित होने वाले जन मंच में प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार शिकायतों का निवारण सुनिश्चित बनाया जाएगा।
विनोद कुमार ने कहा कि सोलन जिले के छठे जन मंच की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि, जनजातीय विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन मंच के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य लाभ लोगों तक पंहुचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन मंच से पूर्व क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाए और इस संबंध में जन मंच से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने कहा कि लोग अपनी शिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कुनिहार तथा उपंडलाधिकारी अर्की के कार्यालय में पहुंचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जन मंच के लिए अपनी शिकायतें शीघ्र उपरोक्त कार्यालयों में पहुंचाएं तथा बड़ी से बड़ी संख्या में जन मंच में भाग लें। विनोद कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण, बाहृा शौचमुक्त पंचायत इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागज़ी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी। जन मंच में डिजिटल राशन कार्ड से संबंधित कार्यवाही पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन मंच में अटल आवास योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित कार्यवाही भी पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जन मंच में अर्की विधानसभा क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों की समस्याएं एवं शिकायतें निपटाने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। इस जन मंच कार्यक्रम में अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत हाटकोट, कुनिहार, कोठी, डूमेहर, देवरा, बनोह खरड़हट्टी, मान तथा सानन की समस्याओं एवं शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने उपमंडल की विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे 04 नवम्बर, 2018 को आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में पहुंचे ताकि अधिक से अधिक जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाया जा सके।