रामपुर की सड़कों के नुकसान व डंगो के लिए 17 करोड़ स्वीकृत – विक्रमादित्य सिंह

Himachal News Others Politics Shimla

-लोक निर्माण मंत्री ने तकलेच में बाढ़ प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

Dnewsnetwork

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रामपुर डिवीजन को आपदा से हुए सड़कों के नुकसान, डंगो आदि कार्यों के लिए लगभग 17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने बताया कि विभाग को निर्देश दिए है कि जहां पर भी सड़कों के कम चल रहे है उसे पूरी मजबूती के साथ किया जाए।
विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर के तकलेच में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता बरसात के मौसम में जो सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी उनको बहाल करना है। उन्होंने बताया कि लंबे समय के लिए कैसे इन सड़कों को बेहतर किया जाए उसके लिए हम उसकी जियोलाजिकल स्टडी करवा रहे है और मिटिगेशन का केस भी बना रहे है ताकि उसमें सहयोग भी मिले और स्टडी भी हो कि कैसे हम वहां के स्टार्टअप को मजबूत कर सके और वैकल्पिक मार्ग निकाल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ऐसी आपदा के लिए बजट भी दे रही है।
उन्होंने कहा कि मलबे की डंपिंग भी सही जगह होनी चाहिए ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो और बरसातों में भी कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आज अधिकारियों को जो निर्देश दिए जाएंगे उन्हें निर्धारित समय के अंदर पूरा करवाया जाएगा यह उनकी वचनबद्धता है।
उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदेश के लोगों के साथ हर कठिन समय में, चाहे अच्छे हों या बुरे, हर हालात में दृढ़ता से खड़ा रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यही शिक्षा उन्हें अपने दिवंगत पिता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से मिली है।
इसके पश्चात लोक निर्माण मंत्री ने तकलेच के विश्राम गृह में लोगों को समस्याएं भी सुनी। दियोठी, खुल, मुनीश और काशापाठ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
इस दौरान अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य 7वां वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा और उनसे त्वरित सहायता की मांग की।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद शिमला चंद्र प्रभा नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

झाकड़ी में किया जिम का उद्धघाटन
इसके पश्चात लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने झाखड़ी में आर. के. फिटनेस नामक जिम का उद्घाटन किया जिसमे सभी आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा सबसे बड़ी चुनौती बन गया है जोकि युवाओं को अंदर से खोखला बनाता जा रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि युवा खेलकूद और नियमित व्यायाम से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा युवा स्वस्थ होगा तभी सशक्त समाज का निर्माण सुनिश्चित होगा।
इस दौरान अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य 7वां वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री की धर्मपत्नी डॉ अमरीन कौर, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिभा सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद शिमला चंद्र प्रभा नेगी अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

झाकड़ी में 135 करोड़ से बनेगा पुल, केंद्र से मिली स्वीकृति
झाकड़ी में लोगों को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि झाकड़ी के लिए 135 करोड़ रुपए के नए पुल की स्वीकृति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि वह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बहाली कार्यों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वह 01 अक्टूबर को गानवी क्षेत्र का भी दौरा कर बहाली कार्यों का जायजा लेंगे।

News Archives

Latest News