Dnewsnetwork
बिलासपुर : बिलासपुर के ग्राम पंचायत बामटा के खैरियां में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। हालांकि शुरूआती जांच में पुलिस ने पाया है कि मौत का कारण शराब का अधिक सेवन है। मृत्यु की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
जानकारी के मुताबिक 1 सितम्बर से गुड्डू यादव लुहणू खैरियां स्थित राजपाल के घर में किराए के कमरे में रहता था। उसके साथ उसके गांव के मुन्ना यादव, विवेश यादव व दिनेश यादव तथा देवराज भी रहते थे। ये लोग क्षेत्र में जहां भी काम मिलता था, वहां दिहाड़ी लगाते थे। शनिवार को उसके साथियों ने उसे काम पर जाने को कहा तो उसने कहा कि शरीर के लिए आराम भी बहुत जरूरी है। जिसके बाद उसके साथ रहने वाले लाेग काम पर चले गए तथा गुड्डू यादव कमरे में अकेला था। शाम के समय जब वह सभी वापस पहुंचे तो गुड्डू अचेत अवस्था पर पाया गया।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना बिलासपुर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसे मृत पाया। पुलिस को कमरे में एक बोतल देसी शराब में कुछ शराब मिली है तथा साथ ही एक स्टील का गिलास व नमकीन थाली में रखी हुई पाई गई। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं पाया गया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव क्षेत्रीय अस्पताल में रखा गया है। मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।