Dnewsnetwork
अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी (IEC University baddi) और जेडीके एजुकेशन सोसाइटी ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र में युवाओं के लिए कौशल-आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। आईईसी विश्वविद्यालय का मानना है कि बीबीएन क्षेत्र में उद्योगों और शैक्षिक संस्थानों के बीच कौशल का भरी अंतर है। इस अंतर को कम करने के लिए आईईसी
यूनिवर्सिटी ने ‘निर्भर कौशल’ के तहत कौशल-आधारित पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। इन कौशल-आधारित पाठ्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उद्योगों में आवश्यक स्किल सिखाना है, जिससे उन्हें बेहतर नौकरी के अवसर मिल सकें।
इन नए कोर्सेज को शुरू करने का मुख्य उदेश्य बीबीएन के छात्रों के प्रशिक्षण को प्रमाणित करना और हिमाचल के युवाओं को राज्य के भीतर ही बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करना है। इन पढ़यक्रमों से स्थानीय उद्योगों की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी और मेंटरशिप के माध्यम से उद्यमिता और स्वरोजगार को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
आईईसी यूनिवर्सिटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है और मानता है कि हमारे संस्थानों के बीच यह साझेदारी बीबीएन क्षेत्र के लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन ला सकती है।