जेपी नड्डा का जिला मंडी का दौरा, क्षतिग्रस्त क्षेत्र का करेंगे दौरा : बिंदल

Himachal News Others Politics Shimla

Dnewsnetwork

शिमला, भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व उर्वरक एवं रसायन मंत्री माननीय जगत प्रकाश नड्डा संभता कल यानी आने वाली 9 जुलाई 2025 को आपदा प्रभावित क्षेत्र मंडी जिला का प्रवास करेंगे। उनका प्रवास कार्यक्रम थुनाग, नाचन और करसोग जाने का है। इस कार्यक्रम में माननीय जयराम ठाकुर जी, नेता प्रतिपक्ष, मैं स्वयं व अन्य हमारे नेतागण साथ रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 जून और एक जुलाई को 30 घंटे की बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि पूरी सराज घाटी की कमर टूट गई। मंडी जिले में इस दौरान बारिश और फ्लैश फ्लड में अब तक 28 लोग लापता हैं और 14 शव बरामद हुए हैं।

News Archives

Latest News