लाइसेंसी 12 बाेर की बंदूक जंगल से बरामद

Himachal News

DNN सोलन, 30 अप्रैल : एक व्यक्ति के घर से गायब हुई लाइसेंसी 12 बाेर की बंदूक व 03 कारतूस जंगल से बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि धर्मपुर पुलिस में गाँव मझोलटी (भारती) निवासी लीलादत्त ने शिकायत दर्ज करवाई कि इन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक को सफाई करने के उपरांत अपने घर में पूजा के कमरें में रख दिया था तथा कमरे के दरवाजे को अच्छी तरह से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था । जब यह इस कमरे में पूजा करने के लिए गए तो इनकी लाइसेंसी 12 बाेर बंदूक व 03 कारतूस वहां से गायब पाए गए, जिसकी तलाश इन्होंने अपने तौर पर भी की परंतु कही पर भी नहीं मिली । इसे शक है कि इसकी बंदूक को कोई नामालूम व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और चोरी हुई बंदूक को घर के साथ लगते जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद कर लिया है। मामले में आगामी जांच चल रही है।

News Archives

Latest News