फर्जी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवरों को लूटा अब हुआ गिरफ्तार

Baddi + Doon Crime Others
DNN बददी
बददी पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मचारी बन कर ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि इसका एक अन्य साथी अभी फरार है। पुलिस जिला बददी के एस.पी. विनोद धीमान ने बताया कि 6, 8 और 12 तारीख को थाना गांव व झाड़माजरी में चार लूट की वारदातें हुईं। खाकी वर्दी में आए आरोपियों ने राजस्थान के ट्रक ड्राइवरों को गलत पार्किंग का हवाला देकर जाल में फंसाया। मारपीट कर नकदी और मोबाइल छीने गए।
8 तारीख की रात एक ड्राइवर से 10,000 रुपये और उसका मोबाइल लूटा गया। आरोपी चंडीगढ़ के पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पीड़ित के मोबाइल से 30,500 रुपए का ऑनलाइन लेनदेन किया। 12 तारीख को दूसरी घटना में 40,000 रुपए एटीएम से जबरन निकाले गए। अन्य दो वारदातों में 5,000 और 11,000 रुपये लूटे गए।
पुलिस ने सीसीटीवी, साइबर सेल और सिविल वर्दी की तीन टीमों के साथ जांच तेज की। पता चला कि आरोपियों ने हरियाणा नंबर की गाड़ी पर हिमाचल की नकली नंबर प्लेट चिपकाकर वारदातें अंजाम दीं। मोहाली के फतेह सिंह को बद्दी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
एसपी विनोद ने जनता से अनुरोध किया कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत पुलिस को सूचित करें। गलत पार्किंग से बचने और ऑनलाइन लेनदेन पर नजर रखने की सलाह दी। पुलिस का कहना है कि सतर्कता से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है।

News Archives

Latest News