Solan मांस व हड्डियों का बैग फेंकने वाले तक पहुंची पुलिस हुआ पूरे मामले का खुलासा

Crime Solan

DNN सोलन, 28 मार्च : सोलन पुलिस ने राजगढ़ रोड़ में मिले मांस के टूकड़ों के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले को लगभग सुलझा लिया है। इस मामले में अब बस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच गई है।जिसने यहां पर मीट सोलन के राजगढ़ रोड़ पर सड़क किनारे नाली में व आसपास के अन्य क्षेत्रों में कुछ मांस से टुकड़ने मिलने का मामला सामने आया है। मांस किसका है इसको लेकर पुलिस ने उसके सैंपल भेर कर उन्हें जांच के लिए भेज गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ रोड़ पर कुछ लोगों ने नाली में मांस के बड़े टुकड़े देखे जिसके बाद क्षेत्र में काफी ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस भी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। तीनों स्थान से हड्डियां बरामद की गई और उन्हें कब्जे में लिया गया । पुलिस ने इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा । साथ ही आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पुलिस ने पाया है कि कुत्ते एक बैग कूड़े से लेकर आए और उन्होंने यहां पर हड्डियां फैलाई। इसके बाद पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाया और अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगला। जिसमें रात को 08:43 बजे एक आदमी पुराने डीसी आफिस की तरफ से एक स्कूटी में आता हुआ दिखाई दिया। इसने स्कूटी में से एक सफेद रंग का थैला निकालकर खंबे के पास रख दिया बाद में कुत्ते उसे उठाकर ले गए। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया और पुराने डीसी आफिस के पास लगे कैमरों को भी चैक किया। जिसमें यह व्यक्ति स्कूटी पर रेलवे स्टेशन की तरफ से आते हुए दिखाई दिया। स्कूटी के नंबर के आधार पर पुलिस ने पाया कि मनोज कुमार के नाम पर दर्ज है और यह व्यक्ति रेलवे स्टेशन रोड पर मनोज मीट शाॅप के नाम से दुकान चलाता है । इसने दुकान में राजेन्द्र उर्फ सोनू व राजा नाम के दो लड़के काम करने के लिए रखे हैं ।

जिसमें से राजेन्द्र उर्फ सोनू को इसने अपनी स्कूटी दे रखी है। इसके दुकान में सूअंर, मुर्गा व मच्छली का माँस बिकता है तथा सुअर यह पंजाब से मंगवाकर अपने घर में रखता है तथा वहां से काटकर ही सोलन दुकान को भेजता है । इसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र उर्फ सोनू से पूछताछ की। जांच में पुलिस ने पाया कि राजेंद्र ओच्छघाट में किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहता है । जांच के दौरान राजेंद्र ने बताया कि मनोज कुमार और उसके ताउ-चाचा की 5 मीट की दुकानें सोलन शहर में है। जिस दुकान में यह काम करता है उसमें सुअर,मुर्गा व मछली का मीट बिकता है। इनके पास सुअर की सप्लाई पंजाब से आती है तथा चिकन की सप्लाई भी नीचे से गाड़ी आती है तथा मछली बिलासपुर से बस में आती है। जिंदा सुअर पंजाब से आते है और इन्हें सुबाथु में रखते हैं तथा एक एक करके सुबाथु से कटकर दुकान पर आता है। उसका काम दुकान में मीट काटकर बेचना रहता है। दुकान से सारा वैस्टेज रोज शाम को गारबेज बैग में राजा वैन में लेकर जाता है। वैन रेलव स्टेशन रोड़ पर पार्किंग में खड़ी होती है। सोनू लगभग 8 बजे के करीब सामान लेकर जाता है तथा यह दुकान से लगभग 8:30 बजे के बाद स्कूटी पर अपने क्वाटर ओच्छघाट चला जाता है।

बुधवार को भी यह हमेशा की तरह सुबह 10-11 बजे सुअर सुबाथु से कटकर आ गया था तथा उसके बाद उसे शाम तक बेचा तथा 4-5 बजे के करीब इसने सुअर का सिर फाड़ दिया था। उसमें से मांस व हड्डियां अलग कर दी थी तथा शाम को एक गारबेज बैग राजा दुकान पर ही भूल गया तथा जब ये दुकान से जाने लगा तो इसने देखा कि जिस सफेद गारबेज बैग में इसने सूअर के सिर की हडियां व जबड़ा रखा था वह दुकान में ही पड़ा था। रात को जब यह दुकान से निकलने लगा तो इसने उक्त गारबेज बैग अपने पास स्कूटी में रखकर लिया। डी.सी आफिस से थोड़ा आगे आटो स्टेंड के पास इसने खंबे के साथ यह गारबेज बैग रख दिया था। इसे मालूम था कि वहां पर और लोग भी कूड़ा फैकते हैं तथा सुबह नगर निगम की गाड़ी कूडे़ को लेकर चली जाती है। उस गारबेज बैग को वहां पर रखकर ये सीधा अपने घर ओच्छघाट चला गया था। बाद में रात को फेसबुक से पता चला कि इसके द्वारा फेंके गए हड्डियों के बैग के कारण बवाल चल गया। इसी बीच पुलिस भी स्कूटी नंबर के आधार पर राजेंद्र तक पहुंच गई। जिसके बाद इसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी सुअर का सिर फोड़ने की वीडियों पुलिस ने दिखाया।

News Archives

Latest News