Solan नाबालिग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Crime Others Solan

DNN सोलन, 4 मार्च : साेलन के डगशाई में एक नाबालिग द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस चौकी डगशाई में सूचना मिली कि रुंधन घोडो स्कूल के पास नाले में किसी ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस चौकी डगशाई की पुलिस टीम मौके पर पहुंची । जहां पर एक व्यक्ति लटका हुआ पाया गया । मौका पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान सुभाष निवासी झारखंड उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई। मौका पर मौजूद लोगों के सामने पुलिस ने मृतक को फंदे से नीचे उतारा और शव का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मृतक के गले में रस्सी के निशान के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोच के निशान नहीं पाए गए। मौके पर लोगों ने जानकारी दी कि मृतक अपने माता पिता के साथ गांव बाड़ा में किराए के कमरे में रहता था। सोमवार को वह बिना बताए घर से चला गया था जिसकी तलाश उसके परिवार द्वारा की गई । तलाश के दौरान मृतक उसके परिवार वालों को रून्धन घोडो के पास एक पेड़ में फंदे में लटका हुआ पाया गया। जांच में पता चला है कि मृतक पहले भी दो तीन बार घर से बिना बताए इधर उधर जा चुका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

News Archives

Latest News