घर से सामान चोरी करने के आरोप में सोलन पुलिस ने किया 1 गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन, 1 फरवरी : पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोलन निवासी दलबीर सिंह ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ दिनों पहले यह अपने परिवार के पास झाकडी रामपुर जिला शिमला गए हुए थे।31 जानकारी 2025 को जब यह वापिस अपने घर आए तो इनके घर के स्टोर का ताला टूटा पाया गया तथा स्टोर के अन्दर से 02 गैस सिलेंडर खाली, 05 पंखे, एक पुरानी एल.ई.डी., 03 हीटर, एक वाटर टुल्लू पम्प, नलके, फिटिंग, बिजली की वायरिंग, गैती, बेलचे, दराट, पुरानी चदरे, एक पुराना गीजर, ब्रास का कार वाशर गायब पाया गया। जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। इनके स्टोर से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 45,000 रुपए आंकी गई। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर सोलन में पंजीकृत किया गया। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करके और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की गई तथा इसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेन्द्र सिंह निवासी ठियोग जिला शिमला उम्र 34 वर्ष को चौक बाज़ार सोलन से गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी हुए सामान की बरामदगी की गई ।

News Archives

Latest News