नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण के लिए 1.72 करोड़ रुपए स्वीकृत-राम कुमार

Baddi + Doon Himachal News Others Politics Solan

बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प

DNN बद्दी
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य के साथ-साथ दून विधानसभा क्षेत्र में लोगों को और बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नागरिक अस्पताल बद्दी को 100 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को एक ही स्थान पर बेहतर इंडोर एवं आउटडोर सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
राम कुमार चौधरी ने नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल प्रदेश के औद्योगिक हब को स्वास्थ्य के दृष्टि से सुदृढ़ बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
विधायक ने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण तथा नई ओ.पी.डी. निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 1.72 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे वह नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण के कार्य का भूमि पूजन के साथ शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी में रोगियों के लिए सभी प्रकार की और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी के विस्तारीकरण से बद्दी सहित 18 ग्राम पंचायतों के निवासियों सहित क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत श्रमिक बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में सघन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वृह्द स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बद्दी उपमण्डल में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है और इसके साथ क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को सम्बद्ध किया गया है ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना उनका उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य अधोसरंचना को और सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

News Archives

Latest News