DNN सोलन, 11 जनवरी : कुछ दिनों पहले सोलन से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार चमन ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ दिनों पहले रात को इसके मोटर साइकिल को किसी ने चोरी कर लिया। इसके साथ काम करने वाले व्यक्ति ने इसके मोटर साइकिल को बेर गांव चंबाघाट में अपने किराए के कमरें के बाहर खड़ा गया था जिसे कोई चोरी करके ले गया। जिसकी तलाश इसने अपने तौर पर भी की परन्तु इसका मोटर साइकिल कहीं नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान चोरी हुए मोटर साईकिल की तलाश सोलन शहर व अन्य स्थानों पर की गई तथा सोलन शहर व राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करके उसका विश्लेषण किया गया।
एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमनदीप निवासी पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए मोटर साइकिल को बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया।