नेपाल से लेकर आया था 1.212 किलो ग्राम चरस सोलन में हुआ गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन,27 दिसम्बर

साेलन पुलिस ने एक व्यक्ति कोचर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1.212 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। जांच में पाया गया कि आरोपी कुछ दिनों पहले ही साेलन आया था औँर वह भारी मात्रा में चरस लेकर नेपाल से आया था। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई सोलन की टीम ने एक सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक धीरज नामक व्यक्ति क्लीन सोलन में किराए के कमरे में रह रहा है और अपने कमरे में चरस की खरीद फरोख्त का काम करता है । इस सूचना पर पुलिस टीम ने इसके कमरे में दबिश दी और यहां से 1.212 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी धीरज कुमार यादव निवासी गांव जेनोटोला पश्चिमी बिहार को गिरफ्तार किया हैँ। जांच में पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति 5 दिन पहले ही सोलन आया था तथा यह चरस नेपाल से लेकर आया था और यहां पर यह क्लीन में किराए के कमरे लेकर रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।

News Archives

Latest News