सोलन, 15 दिसंबर : सोलन की कंडाघाट पुलिस ने तीन युवकों को हैरोइन सप्लाई करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जोगा मानसा पंजाब से कंडाघाट पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। एस.पी. गौरव सिहं ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मादक पदार्थ के सप्लायर आरोपी की पहचान शरणप्रीत सिंह निवासी भोपालखुर्द जिला मानसा पंजाब उम्र 21 साल के तौर पर हुई है और इसे बैकवर्ड लिंकज के आधार पर जोगा मानसा जिला पंजाब से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी शरणप्रीत ने गिरफ्तार किए गए युवकों को पहले भी चिट्टा उपलब्ध करवाया था, जिसके लिए उन्होंने इसके खाते में 40,000 रुपए ट्रांसफर किए थे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले कंडाघाट पुलिस ने हैरोइन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने सोलन की तरफ से आ रही एक कार को चैक किया तो कार के फुटमेट के नीचे छुपाई करीब 19 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। मामले में कार में सवार 3 आरोपियों अनिल निवासी अर्की उम्र 21 वर्ष, गुरजीत निवासी पंजाब उम्र 27 वर्ष, भगंवत सिंह निवासी पंजाब उम्र 28 वर्ष को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है । पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में इस मादक पदार्थ के सप्लायर आरोपी शरणप्रीत सिंह निवासी भोपालखुर्द जिला मानसा पंजाब उम्र 21 साल को बैकवर्ड लिंकज के आधार पर जोगा मानसा जिला पंजाब से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी शरणप्रीत ने ही इस अभियोग में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को चिट्ठा उपलब्ध करवाया था, जिसके लिए उन्होंने इसके खाते में 40,000 रुपए ट्रांसफर किए थे। इस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
