कुल्लू में ये है आज की प्रमुख खबरें

Kullu Others
DNN कुल्लू  31 जुलाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी  मनमोहन सिंह ने जानकारी दी कि देश प्रदेश में बढ़ते हुए साइबर क्राइम से सतर्क रहें ।  समय-समय पर साइबर क्राइम पुलिस थाना मण्डी द्वारा इस सम्बन्ध में एडवाइजरी भी जारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हाल में एक मामला ,मंडी में  दर्ज हुआ है जिसमें शिकायतकर्ता के साथ महिला ठग द्वारा अनजान नम्बर से व्हाट्सएप काल की तथा तथा धीरे-2 शिकायतकर्ता से दोस्ती कर ली तथा शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसा कर धोखे से स्क्रीन रिकॉर्डर  की मदद से नग्न वीडियो  बना ली, उसके बाद शिकायतकर्ता का उक्त  वीडियो  को सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिये मजबुर किया गया, जिसके बाद साइबर ठगों ने उक्त वीडियो के वायरल  होने के कारण शिकायतकर्ता के साथ विडियो में दिख रही महिला के झुठे आत्महत्या की कहानी बनाकर खुद पुलिस अधिकारी तथा सीबीआई  अधिकारी बन कर केस में से शिकायतकर्ता का नाम पर हटाने के नाम पर पैसे देने के लिया शिकायतकर्ता को लगातार मजबूर करते रहे तथा इस तरह शिकायतकर्ता ने अभी तक विभिन्न माध्यम कुल 27,14,500/- रुपये 91 ट्रांजेशक्नो द्वारा ठगो के द्वारा उपलब्ध करवाये गये खातो में डलवाये है। मुकदमा में अन्वेषण लगातार जारी है।
उन्होंने  आम जनता से अनुरोध  किया है कि किसी अनजान व्यक्ति से वीडियो या व्हाट्सएप काल  स्वीकार न करें तथा इस तरह के झांसे में न आये, यह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस तरह के साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है तो वह तुरन्त साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 या साइबर क्राइम पुलिस थाना मण्डी के लैंडलाईन नम्बर 01905-226900 या Email-ID pscyber-cr@hp.gov.in पर संपर्क करें तथा अपनी शिकायत दर्ज करवाए तथा अपने नजदीकी पुलिस थाना में सम्पर्क करे ।

 

 

कुल्लू  31 जुलाई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश भंडारी ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू  में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी की हैं। इसके अनुसार जिला कुल्लू के मनाली में 05 व 29 अगस्त को वाहनों की पासिंग तथा 6 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।

कुल्लू  आरटीओ में 3, 12, 27 व 31 अगस्त को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 13 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट  होंगे।
जबकि कुल्लू आरएलए में 7 व 30 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट होंगे।
 वहीं बंजार में 8 अगस्त को वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट होगा।
कुल्लू  31 जुलाई चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ   नरेश  ने  आज यहां बताया   कि  क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में  3  अगस्त  2024 को  दिव्यांगता   शिविर  का आयोजन  को किया जायेगा, जिसमे   विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवा देंगे ।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता शिविर में एमडी मेडिसिन डॉ कल्याण, डॉ   नेहा वर्मा  व डॉ   नीतीश कुमार;
 एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ  संतुष्ट ;
 एमएस आँख, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ   दीपशिखा;
 एमएस शल्य चिकित्सा  डॉ आशीष धीमान ;
 एमएस नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ऋचा शर्मा;
 एमडी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ   तेनजिन मेंटोक  व डॉ   रब्लीन कौर  अपनी सेवाएं देंगे।
कुल्लू  31 जुलाई कारागार अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी दी कि  कारागार   एवं सुधारात्मक  सेवाएँ  विभाग, हिमाचल प्रदेश में पुरुष वार्डर के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे शिमला,मंडी एवं धर्मशाला में आयोजित की गई थी। उपरोक्त लिखित परीक्षा की अनंतिम  उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है  किसी भी अभ्यर्थी को विभाग द्वारा जारी  अनंतिम  उत्तर कुंजी के सन्दर्भ में कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां/अनुरोध अनंतिम  उत्तर कुंजी  के साथ संलग्न प्रपत्र पर स्वयं अथवा अपनी पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से दिनांक 03 अगस्त 2024 सायं 05:00 बजे तक विभाग की सरकारी ईमेल dg-prison- p@nic.in पर भेज सकते हैं। उतर कुंजी के सन्दर्भ में केवल निर्धारित प्रपत्र पर प्रेषित की गई आपत्तियां/अनुरोध ही स्वीकार किये जाऐगें।

News Archives

Latest News