सोलन में आवरटेक करते हुए दिवार से टकराई बाइक युवक की मौत

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन

सोलन के शमलेच बाईपास में एक बाइक के टनल के अंदर दीवार से टकरा जाने के कारण 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत शमलेच टनल के अन्दर एक बाइक सवार चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से बाइक को टनल के अन्दर दीवार से टकरा दिया, जिससे बाइक सवार चालक जिसका नाम राहुल निवासी धर्मपुर जिला सोलन (19) को मालूम हुआ की मौत हो गई। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 281,106 (1) BNS के तहत पंजीकृत किया गया।

जांच के दौरान पाया गया कि बाइक सवार युवक अपनी बाइक को लेकर सोलन से अपने घर बठोल धर्मपुर जा रहा था तो इसने शमलेच टनल के पास उनके साथ चल रहे एक अन्य बाइक को तेज रफ्तारी से ओवरटेक किया व टनल के अन्दर बाइक को तेज रफ्तारी से चलाकर टनल की दीवार से टक्करा दिया जिससे बाइक सवार की मौका पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान यही पाया जा रहा है कि यह घटना बाइक चालक राहुल पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी गांव बठोल डा. धर्मपुर तह. कसौली जिला सोलन अपनी बाइक को तेज रफ्तारी चलाकर साथ चल रहे बाइक को ओवरटेक करने के कारण घटित हुई है। मामले की जांच जारी है ।

News Archives

Latest News