DNN सोलन, 28 जून :
सोलन शहर के क्लीन क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के बच्चे स्कूल से घर पहुंचे और उन्होंने अपनी माता को खून से लथपथ देखा। इसे देखते ही बच्चे चिल्लाए और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला झारखंड की रहने वाली थी । महिला का पति मुकेश पानीपत का रहने वाला है और सोलन में मिस्त्री का काम करता है। मुकेश को उसके मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी सुमन की किसी ने हत्या कर दी है। महिला के 3 बेटे और 1 बेटी है जिसकी उम्र 11 वर्ष है। पुलिस मौके पर है और जांच में जुटी हुई है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।