DNN सोलन
पुलिस ने एक अन्य मामले में प्रतिबंधित दवाओं के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर आंजी में एक कार को रोक कर चैक किया गया। इस कार में चार युवक बैठे थे, जिनकी पहचान पंकज ठाकुर निवासी सोलन, पवन कुमार निवासी सोलन , कर्ण निवासी ऊना तथा अक्षय ठाकुर निवासी सोलन बैठे थे। चैकिंग के दौरान इन युवकों से गाड़ी में रखी कुल 780 गोलियां अलग अलग दवाओं की बरामद हुई है । जो की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां हैं।जिस पर इस मामले में थाना सदर सोलन में कार्रवाई की गई। सोलन पुलिस ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की और इस मामले को आगामी जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को सौंप दिया है।