DNN सोलन (पूजा वर्मा )
29 अप्रैल :-सोलन के कंडाघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि दोलग गांव में किराए के कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर आत्महत्या की है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।जांच के दौरान मौका पर पुलिस ने पाया कि दलीप ने मकान के बाहर सीढियों पर लगी लोहे की ग्रिल में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मौके पर कमरे में मृतक दलीप का बेटा अऩ्दर सोया पाया गया। जिसे उठाकर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है। घटना को लेकर किसी को कोई शक नहीं है।